लंबित वादों का समय पर करें निस्तारण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मासिक स्टाफ की बैठक में राजस्व एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jan 2019 11:08 PM (IST)
लंबित वादों का समय पर करें निस्तारण
लंबित वादों का समय पर करें निस्तारण

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मासिक स्टाफ की बैठक में राजस्व एवं पुलिस क्षेत्रों के तहत अपराधों, सत्र न्यायालय एवं विभिन्न अदालतों में लंबित वादों, राजस्व वसूली समेत आबकारी से संबंधित कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई।

डीएम ने सत्र न्यायालय एवं उपजिलाधिकारी अदालतों में लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के से निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वादों के निराकरण के लिए प्रभावी पैरवी करें। गवाही शतप्रतिशत हो तथा महिला अपराधों के संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाएं। दोषी को हर हाल में सजा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके न्यायालयों में जो भी वाद लंबित हैं, उनका तत्काल निस्तरण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने उप जिलाधिकारियों के न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण के संबंध में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को निर्देश दिए कि वे सभी न्यायालयों का निरीक्षण कर लंबित चल रहे प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में अधिवक्ता खड़क ¨सह कार्की ने बताया कि विगत माह में 03 वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें 28 गवाहों के सापेक्ष 17 गवाहों को परीक्षित कराए गए। जिलाधिकारी ने सीओ को दर्ज मामलों की विवेचना करते समय मोबाइल नंबर, गवाह का सही पता अंकन कर दर्ज मामलों की विवेचना में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित छापेमारी करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी लोकेश्वर ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी