खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थो के लिए चार नमूने

जागरण संवाददाता बागेश्वर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को गरुड़ तहसील के तमाम दुकानों में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:31 AM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थो के लिए चार नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थो के लिए चार नमूने

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को गरुड़ तहसील के तमाम दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। चार खाद्य पदार्थो के नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए खाद्य एवं औषधि केंद्र भेजा जा रहा है। मिलावटी और अन्य पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने गागरीगोल, भकुनखोला बाजार आदि स्थानों पर स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गागरीगोल बाजार से सोडा वाटर, चिली सांस और भकुनखोला बाजार से रस्क, जीरा साबूत खुला के कुल चार नमूने लिए। जिन्हें राज्य खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला रुद्रपुर को जांच के लिए भेज दिया है। एकाएक हुई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम में शामिल अभिहित अधिकारी एके फुलेरिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र फुलारा ने दुकानदारों से कहा कि वे गर्मी के मौसम को देखते हुए खुले में खाद्य सामाग्री कतई नहीं रखेंगे। सड़े और दूषित, बासी खाद्य पदार्थ नहीं बेचेंगे। इसके अलावा खाद्य पदार्थो की बेस्ट बिफोर तिथि जांच कर ही ग्राहक को बेचेंगे। कहा कि यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी