जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए चार सेंपल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर की तमाम दुकानों में ताबड़तोड़ छापे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 05:42 PM (IST)
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए चार सेंपल
जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए चार सेंपल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर की तमाम दुकानों में ताबड़तोड़ छापे मारे और खाद्य सामग्री के चार नमूने लिए हैं। जांच के लिए सेंपल रुद्रपुर लैब भेजे जाएंगे। दीपावली पर्व से पहले दुकानों में छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देश पर मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नगर की आधा दर्जन से अधिक दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिला खाद्य एवं सुरक्षा अभिहित अधिकारी एके फुलेरिया ने बताया कि नगर की दुकानों से चार सेंपल लिए गए हैं। जिसमें तेल, बेसन, ¨कडर जॉय, सोडा वाटर आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नमूने जन सुरक्षा खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में मिलावट होने पर संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर मिलावटी सामान बेचने वालों पर विभाग की नजर है। उन्होंने होटल, ढाबे, मिठाई की दुकान समेत अन्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे नकली खोया आदि नहीं मंगाए और बांसी सामान भी नहीं बेचें। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इस मौके पर फूड इंस्पेक्टर पीसी फुलारा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी