मुकाम हासिल करने को मेहनत करें छात्राएं : जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता बागेश्वर बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 10:54 PM (IST)
मुकाम हासिल करने को मेहनत करें छात्राएं : जिलाधिकारी
मुकाम हासिल करने को मेहनत करें छात्राएं : जिलाधिकारी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शनिवार को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और बेटियों को उच्चतम मुकाम तक पहुंचने के टिप्स दिए। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम रंजना राजगुरु ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ सही दिशा में यदि अध्ययन किया जाए तो विषम परिस्थितियों के बावजूद भी मुकाम हासिल हो सकता है। वर्तमान सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग है यह आवश्यक हो गया है कि मेहनत सही दिशा में करनी है। जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुनहरे भविष्य का सपना देखना जरूरी है। अनुशासन भी लक्ष्य तक पहुंचाने की एक कड़ी हो सकती है। डीएम ने छात्राओं से सीधे संवाद भी किया। पूर्ण मनोयोग और दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक नए राष्ट्र और समाज निर्माण की जिम्मेदारी हम सब की है। कहा कि किताबें और लेख अवश्य पढ़े और अच्छी संगति रखें। इस मौके पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, अरुण कुमार वर्मा, सीपीडीओ निर्मल बसेरा, प्रभारी प्राचार्य एचएस धपोला आदि मौजूद थे। संचालन दीप चंद्र जोशी ने किया। --------- सदैव ऊर्जावान रहें कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारूप एवं उनके प्रश्न पत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिला सेवायोजन अधिकारी ने कैरियर काउंसलिग के संबंध में कैसे अपना उत्साह बरकरार रखें नामक विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों से सदैव ऊर्जावान रूप में कार्य करने को कहा।

chat bot
आपका साथी