आंबेडकर छात्रावास नहीं खुलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

राजकीय स्नातकोत्तर में आंबेडकर छात्रावास को सुचारू करने की मांग को लेकर छात्रों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 04:50 PM (IST)
आंबेडकर छात्रावास नहीं खुलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन
आंबेडकर छात्रावास नहीं खुलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : राजकीय स्नातकोत्तर में आंबेडकर छात्रावास को सुचारू करने की मांग को लेकर छात्रों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्रावास को शीघ्र खोलने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है। शनिवार को बड़ी संख्या में छात्र कलक्ट्रेट में एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी संस्थान बंद चल रहे हैं। महाविद्यालय में परीक्षाओं के समय छात्रावास खोल दिया गया था, लेकिन परीक्षा समाप्त होते ही उसे फिर से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रावास में रहने वाले सुदूरवर्ती क्षेत्रों के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी भीषण ठंड में वह अपने घरों से रोज-रोज तो आ नहीं सकते हैं। परीक्षाओं और अन्य भर्ती आदि के लिए उन्हें कोचिग, मैदान आदि की जरूरत होती है, लेकिन छात्रावास बंद होने से वे मायूस हैं। उन्होंने कहा कि आíथक रूप से कमजोर छात्र किराये पर मकान लेकर भी नहीं रह सकते हैं। वह किसी तरह से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं यही बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि अनलाक के बाद लगभग सभी शैक्षिक संस्थान, कोचिग और अन्य सार्वजनिक स्थल खुल गए हैं। उन्होंने डिग्री कालेज स्थित आंबेडकर छात्रावास नहीं खुलने पर सवाल उठाए। छात्रों ने प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी विनीत कुमार को ज्ञापन सौंप छात्रावास खुलवाने की मांग की है। इस मौके पर शशांक वर्धन, देवेंद्र, पंकज कुमार, जीवन कुमार, कमलेश कुमार, अजय कुमार आदि छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी