आपदा की भेंट चढ़ी कुंवारी की प्रसिद्ध राजमा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : प्राकृतिक आपदा से कुंवारी की राजमा अब अतीत का हिस्सा बन गई है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 11:18 PM (IST)
आपदा की भेंट चढ़ी कुंवारी की प्रसिद्ध राजमा
आपदा की भेंट चढ़ी कुंवारी की प्रसिद्ध राजमा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : प्राकृतिक आपदा से कुंवारी की राजमा अब अतीत का हिस्सा बन गई है। राजमा के लिए प्रसिद्ध इस क्षेत्र में यह फसल खत्म हो गई हैं। यहां लोगों की आíथक निर्भरता अब पशुपालन हैं। लेकिन विस्थापन के बाद यह भी छिन जाने के डर से ग्रामीण परेशान हैं।

कभी कुंवारी गांव राजमा के लिए प्रसिद्ध हुआ करती थी। कुंवारी गांव लगभग 6500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की राजमा लोग काफी पसंद करते थे। दूर-दूर से लोग यहां से राजमा ले जाते थे। यहां लगभग दो सौ ¨क्वटल तक राजमा का उत्पादन होता था। भले ही यहां के लोग इसका व्यवसायिक उपयोग नहीं करते हो, लेकिन यहां की यह प्रमुख फसल हुआ करती थी। प्राकृतिक आपदा से यहां की राजमा को ग्रहण लग गया। अब तो पूरी तरह ही राजमा खत्म हो गई है।

................

पशुपालन पर है निर्भरता

आपदा की मार का असर यहां की फसल पर पड़ा है। यहां राजमा के साथ फाफर भी काफी होता था लेकिन अब यहां कुछ नही होता। खेती खत्म होने से यहां के ग्रामीणों की निर्भरता पशुपालन में बढ़ गई। वर्तमान में वह पशुपालन कर अपना गुजर बसर करने को ही मजबूर हैं।

...............

विस्थापन का भी है सता रहा डर

भले ही कुंवारी के आपदा प्रभावित सुरक्षित जगह पर विस्थापित करने की मांग कर रहे हो। लेकिन उन्हें अंदर ही अंदर डर सता रहा है। सदियों से कुंवारी में रह रहे ग्रामीणों का कहना है कि वह नई जगह पर कैसे रहेंगे। उनके जंगल, जमीन का क्या होगा। ग्राम प्रधान किशन दानू ने कहा कि गांव वालों का पुर्नवास होना चाहिए। ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। घर बार, खेत, खलिहान, पशु, जंगल, जमीन छोड़ना इतना आसान नहीं होता है।

.............

लगातार पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर

कुंवारी गांव में गुरुवार को भी पहाड़ी से बोल्डर गिरना जारी रहा। इससे गांव में खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन लगातार घटना पर नजर बनाए हुए है तथा एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी हुई है। कुंवारी में राशन पर्याप्त मात्रा में है और भी जो जरुरत महसूस हो रही है उसकी व्यवस्था प्रशासन कर रहा है।

.............

फल्टनियां में विस्थापन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट सत्र के कारण कुछ समय लग सकता है। जल्द ही विस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।

-र¨वद्र बिष्ट, एसडीएम

...........

कुंवारी में लगातार बोल्डर गिर रहे है। लेकिन प्रभावित ग्रामीण पूरी तरह सुरक्षित हैं। हर घटना पर नजर बनाई जा रही है।

रंजना, डीएम बागेश्वर

chat bot
आपका साथी