स्कूल में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बंद करें

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 06:34 PM (IST)
स्कूल में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बंद करें
स्कूल में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बंद करें

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि स्कूल में स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बंद किया जाए। बच्चों को स्मार्ट फोन से दूर रखा जाए और कक्षाओं में उपस्थित नहीं होने वाले बच्चों की शिकायत अभिभावकों से की जाए।

डीएम ने कहा कि प्रधानाचार्य स्कूल में बच्चों को स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करनें दें। इसका कढ़ाई के साथ पालन किया जाएगा। प्रधानाचार्य वीके ¨प्रटर ने एक वर्ष की सेवा विस्तार का प्रस्ताव समिति रखा। जिस पर डीएम ने नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश समिति को दिए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरंतर कक्षा-कक्षों का निरीक्षण करें। कक्षा में कमजोर बच्चों को होशियार बच्चों के साथ बैठाएं और पीछे बैठने वाले बच्चों को क्रमवार रूप से आगे बैठाएं। बच्चों के शैक्षिक मुल्यांकन किए जाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाते हुए दैनिक परीक्षा भी लें, ताकि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी शैक्षिक योग्यता का विकास किया जा सके। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बच्चों के स्वास्थ परीक्षण हेतु समय-समय पर स्कूल में कैंप लगवाने और ऐसे बच्चे जो मानसिक दबाव आदि के कारण अपना बेहतरीन प्रर्दशन नहीं कर पा रहे है उन बच्चों की काउंस¨लग मनोचिकित्सक से भी कराने के निर्देश दिए। अभिभावकों ने विद्यालय भवन निर्माण की माग की। बैठक में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जेसी मंडल, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया, अभियोजन अधिकारी भूपेंद्र ¨सह जंगपागी, अभिभावक संघ सदस्य दीपा आर्या, कुलदीप मेहता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी