राज्य स्तरीय कबड्डी को 17 खिलाड़ी चयनित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के 17 खिलाड़ियों का चयन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:13 PM (IST)
राज्य स्तरीय कबड्डी को 17 खिलाड़ी चयनित
राज्य स्तरीय कबड्डी को 17 खिलाड़ी चयनित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। अंडर 17 प्रतियोगिता 21 से 22 सितंबर तक राइंका डाक पत्थर देहरादून में खेली जाएगी। खिलाड़ी यहां से रवाना हो गए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी हरीश चंद्र ¨सह रावत ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी काफी लोकप्रिय खेल है। खिलाड़ी अच्छा खेल का प्रदर्शन करेंगे और जिले का नाम रोशन होगा। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर ब्लॉक से विनोद दानू, मनमोहित सिह, कृष्ण कुमार, भानुप्रताप, भगवत कोरंगा, अंकित पाल, निशा खेतवाल, कपकोट ब्लाक से गोकुल दानू, उमेश आर्या, सूरज गढि़या, उमा कपकोटी, सपना कपकोटी, अंकिता मेहता, ममता फत्र्याल, भावना खेतवाल, पूजा दानू, गरुड़ से सपना कांडपाल,मंजू भट्ट, पवन गिरी, भूपेंद्र. राणा, कांडा से शैलेश माजिला, तनूजा डसीला, रीना देहरादून रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रताप रावत टीम मैनेजर और राजेश कुमार, नीलम चौहान कोच रहेंगे। इस मौके पर बीइओ डा. बृजेंद्र जोशी, कुंदन कालाकोटी, अंजू दिगारी, राकेश कुमार, कुंदन लाल, गीता कांडपाल, मुकुल भाकुनी, पुष्पा धपोला, लता डसीला, संजय मसीह, प्रमोद टम्टा, रेनु, पूनम आर्या, कुंवर राम, हरीश कोरंगा, रेखा ऐठानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी