बागेश्वर में छह और मकान ढहे, 36 सड़कें बंद

बागेश्वर जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भूस्खलन से बागेश्वर में छह और मकान क्षतिग्रस्त।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 10:22 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 10:22 AM (IST)
बागेश्वर में छह और मकान ढहे, 36 सड़कें बंद
बागेश्वर में छह और मकान ढहे, 36 सड़कें बंद

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भूस्खलन और पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आकर शुक्रवार को छह और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। 36 सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गईं हैं। ऐसे में लोगों को दस से बीस किमी पैदल चलना पड़ रहा है। इसके अलावा घर, दुकान और खेतों में मलबा और बारिश का पानी घुसने से लोग परेशान हैं।

कांडा तहसील के पतौंजा गांव निवासी दीपा देवी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार के चार सदस्यों ने पड़ोसी के घर में शरण ली है। गरुड़ में अतिवृष्टि से कज्यूली निवासी जीवन सिंह के मकान को नुकसान हुआ। परिवार के चार सदस्य बेघर हो गए हैं। हरिनगरी निवासी अंबुली देवी का मकान भी गिर गया है। परिवार के 12 सदस्यों ने पड़ोसी के घर में शरण ली है। द्यौनाई निवासी पप्पू लाल का मकान को भारी क्षति पहुंची। परिवार के चारों सदस्य दहशत में हैं।

कपकोट तहसील सुबह छुरिया गांव निवासी मोहन राम का मकान और गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई है। परिवार के छह सदस्य पड़ोसी के घर में रह रहे हैं। नौगांव निवासी सुंदर गिरी का घर को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। परिवार के चार सदस्यों ने घर छोड़ दिया है। भाटगाड़ निवासी राजेंद्र राम के मकान के पीछे भूस्खलन से घर को खतरा बना हुआ है। बारिश से सिरकोट प्राथमिक विद्यालय की सुरक्षा दीवार ढह गई है।

----- बागेश्वर में ये सड़कें बंद

बारिश के बाद मलबा और बोल्डर आने से रिखाड़ी-बाछम, कपकोट-कर्मी, शामा-लीती-गोगिना, हरसीला-पुड़कुनी, बघर, खड़लेख-भनार, शामा-नौकुड़ी, फरसाली पल्ली, तेहटाबगड़-पोथिग, बागेश्वर-दफौट, सानिउडियार-कुचौली, धैना, दुदिला-अमोली, जितोली-उड़खुली, हरिनगरी-पय्या, जितोली-सैलखन्यारी, रतमटिया-कोलाग, कठपुड़िया-सेराघाट, थुनाई-मिहिनिया, बैड़ा-मझेड़ा, चेटाबगड़, भयूं-गुलेर, कपकोट-शामा, शामा-लीती, सनगाड़-बास्ती, भानी-हरसिग्याबगड़, कौसानी-भतेड़िया, मल्लाडोबा-नौघर स्टेट, बिजोरीझाल-ओखलसों, अल्मोड़ा-ग्वालदम, पंद्रहपाली-कपकोट, बालीघाट-धरमघर, धपोली-जेठाई, कमेड़ीदेवी-भैसुड़ी, सिलंगार, सिमगड़ी आदि मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हो गए हैं।

------------

50 गांवों में बिजली संकट

अतिवृष्टि के कारण शामा क्षेत्र में विद्युत आपूíत प्रभावित हो गई है। शामा, बड़ेत, हरसिग्याबगड़, उलानीधार, शामा-डाना, लीती, रिठकुला, सतगढ़, घुघतीघोल, हाम्टी-कापड़ी, रातिरकेटी, मल्खाडुंर्गचा, गोगिना, कीमू, भनार समेत 40 गांवों की बिजली आपूíत चरमरा गई है। गरुड़ में चितरइया, डंडाखाल, मुंगरौ समेत चार गांवों की आपूíत ठप हो गई है। वहीं, कपकोट में लेखमोरा, घुरिया, किरमापानी, चचई, सुनौड़ा, सालीखेत गांव में अतिवृष्टि से तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

-----------

शहर से गांव तक पेयजल संकट

अतिवृष्टि के कारण सलिग पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है। गरुड़ में छटिया, अमस्यारी, रामपुर, उनेरा, बागेश्वर में कठायतबाड़ा पेयजल योजना पंप नहीं हो पा रही है। काफलीगैर में बारिश से अल्मोड़ा मैग्नेसाइट, घटौती, सातरी, सीर, मल्ला कालीगाड़ पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई है।

---- मौसम विभाग ने 15 अगस्त को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। सभी तहसीलों, आपदा कंट्रोल रूम को सतर्क रहने को कहा गया है। सड़क, पेयजल, बिजली व्यवस्था सुधारने का प्रयास जारी है।

-विनीत कुमार, डीएम, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी