मध्याह्न भोजन में एक ग्रेड का चावल परोसे

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना की जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:50 PM (IST)
मध्याह्न भोजन में एक ग्रेड का चावल परोसे
मध्याह्न भोजन में एक ग्रेड का चावल परोसे

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मौके पर उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालय में मध्याह्न भोजन गुणवत्तापरक हो तथा मैन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मध्याह्न भोजन में ग्रेड-ए का चावल होना आवश्यक है।

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश रावत ने बताया कि जिले में कुल 796 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जिनमें मैन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन नियमित रूप से बनाया जा रहा है तथा पेयजल के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि कितने विद्यालयों में पेयजल स्थाई रुप से आता है और कितने विद्यालयों में अस्थाई रुप से पेयजल मिल रहा है इसकी सूची तैयार करें। जिलाधिकारी ने बैठक लेते हुए विद्यालयों में किचन कम स्टोर के संबंध में शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में किचन कम स्टोर नहीं है और बने है जीर्णशीर्ण हाल में है तो इसकी सूची तैयार कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 796 विद्यालयों के सापेक्ष 753 विद्यालयों में गैस कनेक्शन उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालयों में किचन गार्डन तैयार करने को कहा। इस वर्ष गरुड़ व बागेश्वर में दो-दो बैठकें की गई हैं। लेकिन कपकोट ब्लाक में एक भी बैठक नही हुई। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सरकार के निर्देशों का पालन करने के आदेश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र ¨सह रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, जिला पूíत अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार दया चंद्र टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अंसारी, प्राचार्य डायट शैलेंद्र धपोला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी