कांडा में एसबीआइ का एटीएम दो माह से बंद

संवाद सूत्र, कांडा : भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम दो माह से बंद पड़ा है। इससे उपभोक्ताओं को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 05:18 PM (IST)
कांडा में एसबीआइ का एटीएम दो माह से बंद
कांडा में एसबीआइ का एटीएम दो माह से बंद

संवाद सूत्र, कांडा : भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम दो माह से बंद पड़ा है। इससे उपभोक्ताओं को कैश के लिए बैंक में लाइन लगानी पड़ रही है। एटीएम बंद होने से दस हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान हैं। उन्होंने बैंक से एटीएम को सुचारू करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

तहसील में एसबीआइ और अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक है। जिनके एटीएम करीब दो माह से बंद हैं। उपभोक्ता कैश निकालने के लिए ¨घघारतोला व बागेश्वर की दौड़ लगा रहे हैं। इसके अलावा बैंक में उन्हें लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इससे उनका समय और धन बर्बाद हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र तिवारी ने बताया कि बैंक को कई बार एटीएम सुचारू करने की मांग की गई, लेकिन कोई उस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील के सानीउडियार, धरमघर, पचार तक कोई एटीएम नहीं है। इससे करीब दस हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो रही है। उपभोक्ता घनश्याम कांडपाल, मोहन चंद्र कांडपाल, मदन मोहन, लाल ¨सह, शोभा देवी आदि ने कहा कि यदि एटीएम सुचारू नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इधर लीड बैंक अधिकारी आरएस रावत ने कहा कि बैंक को एटीएम दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी