छात्र संगठनों के आंदोलन से पठन-पाठन कार्य प्रभावित

क्रासर:- छात्रों ने प्राचार्य कक्ष व कार्यालय में तालाबंदी कर की नारेबाजी -----फोटो:-21बीएजीपी85,0

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 03:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 03:10 PM (IST)
छात्र संगठनों के आंदोलन से पठन-पाठन कार्य प्रभावित
छात्र संगठनों के आंदोलन से पठन-पाठन कार्य प्रभावित

क्रासर:- छात्रों ने प्राचार्य कक्ष व कार्यालय में तालाबंदी कर की नारेबाजी

-----फोटो:-21बीएजीपी85,06----

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संगठनों के आंदोलन से कालेज में पठन पाठन कार्य प्रभावित हुआ हैं। आंदोलनकारी छात्र संगठनों ने प्राचार्य कक्ष, कार्यालय में तालाबंदी कर कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुरुवार को भी अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन जारी रखा। अनशन के चौथे दिन संजय कुमार व विक्रम कोहली बैठे। छात्रों ने कहा कि छात्रावास में भोजन आदि की व्यवस्था नहीं है। जिससे छात्राओं को बाहर से भोजन आदि की व्यवस्था करनी पड़ रही है। पीएससी के जवान कालेज में रहते हैं, उनकी दूसरी स्थान पर व्यवस्था नहीं कराई जा रही है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं को बस पास नहीं बन सके हैं। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर सुशील कुमार, सुशील प्रसाद, सतीश कुमार, सागर चंद्र, सूरज प्रसाद, मनोज, बसंत कुमार, अजय कुमार, जीवन प्रसाद, रजत कुमार, क¨वद्र कुमार, पंकज कुमार, आदि मौजूद थे।

इधर कालेज परिसर में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य के कक्ष व कार्यालय में तालाबंदी की। लेकिन कालेज प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रहा हैं। जिससे छात्र संगठनों में रोष व्याप्त हैं। जब तक कॉलेज को कैंपस का दर्जा नहीं मिल जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर रवि कोश्यारी, सुंदर दानू, कृष्णा फस्र्वाण, राजेंद्र दानू, हरीश मेहरा, दीपक गस्याल, गो¨वद चंदोला, पूजा फस्र्वाण, नीरज मेहता, प्रियंका गस्याल, विनोद धपोला, बसंत कुमार, कुलदीप, गोकुल परिहार सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी