एनएसयूआई ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: मेडिकल कॉलेजों में शुल्क वृद्धि का छात्रों ने जमकर विरोध किया। पीजी कॉलेज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 06:46 PM (IST)
एनएसयूआई ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
एनएसयूआई ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: मेडिकल कॉलेजों में शुल्क वृद्धि का छात्रों ने जमकर विरोध किया। पीजी कॉलेज में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। छात्रों ने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि आम युवा मेडिकल व इंजीनिय¨रग में दाखिला ले सके।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई ने प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति पर जमकर प्रहार किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर कार्यकर्ताओं ने फीस वृद्धि वापस लेने के लिए नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार ने कहा कि सरकार शिक्षा का व्यापारीकरण कर रही है। इसके लिए शिक्षा को मंहगा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा। छात्र संघ उपाध्यक्ष गो¨वद चंदोला ने कहा कि देश में शिक्षा को मंहगा कर इसे आम पहुंच से दूर करने की साजिश की जा रही है। इस साजिश को छात्र व युवा किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा को निश्शुल्क करने के बजाए इसे व्यापार बनाना देश और समाज के लिए गलत है। इस मौके पर एनएसयूआई उपाध्यक्ष अमित परिहार, छात्रसंघ सहसचिव तनुत कर्मयाल, सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष नीरज बिष्ट, उपाध्यक्ष बसंत कुमार, दीपक मर्तोलिया, नागेंद्र मनवाल, दीपक खेतवाल, पंकज ¨सह परिहार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी