चार माह से विद्युत कर्मियों को वेतन के लाले

संवाद सूत्र गरुड़ विद्युत विभाग के संविदा मजदूरों को चार माह से मानदेय नही मिला है। मजदूरों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 01:25 AM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:31 AM (IST)
चार माह से विद्युत कर्मियों को वेतन के लाले
चार माह से विद्युत कर्मियों को वेतन के लाले

संवाद सूत्र, गरुड़: विद्युत विभाग के संविदा मजदूरों को चार माह से मानदेय नही मिला है। मजदूरों ने विद्युत विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई नही होने पर न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी हैं।

विद्युत संविदा श्रमिक संघ ने कहा है कि उन्हें चार माह से मानदेय नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें परिवार का खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मानदेय के लिए वे विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं। लेकिन उन्हें अभी तक मानदेय नहीं मिल पाया है। यह पहली बार नही हो रहा है। उससे पहले भी कई बार हो चुका है। बार-बार विभाग मजदूरों के पेट पर लात मारने का कार्य कर रहा है। विभागीय अधिकारियों की इस उपेक्षा के खिलाफ खासा रोष व्याप्त हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्हें 15 सितंबर तक मानदेय नहीं दिया गया तो वह 16 सितंबर से कार्य बहिष्कार कर देंगे और न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे। श्रमिकों ने इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर बलवंत सिंह, तारा दत्त, प्रकाश राम, भुवन जुयाल, धन सिंह, शंकर राम, चतुर सिंह, कैलाश पंवार, प्रेम बल्लभ, प्रकाश खुल्बे आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी