पुलिस ने तीन गैर जमानती वारंटी पकड़ा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस ने शुक्रवार को तीन गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार किए है। इ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 04:35 PM (IST)
पुलिस ने तीन गैर जमानती वारंटी पकड़ा
पुलिस ने तीन गैर जमानती वारंटी पकड़ा

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस ने शुक्रवार को तीन गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार किए है। इससे वारंटियों में पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर ¨सह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। विभन्न अभियानों के तहत थानों में लंबित गैर जमानती वारंट की शत प्रतिशत तामीली कराई जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को तीन वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं।

.........

वारंटी नंबर एक

शिव चरण पुत्र त्रिलोक ¨सह निवासी शिवा इंटरप्राइजेज, हाल पता निकट जल पंप ¨पडारी मोटर मार्ग बागेश्वर के खिलाफ वारंट अभियोग सं. 91442/15 अंतर्गत धारा 498 ए/323/506 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेरठ द्वारा जारी किया था। जिसे गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेरठ के समक्ष पेश किया जाएगा।

..............

वारंटी नंबर दो

मोहन राम पुत्र नाथू राम निवासी दुग बाजार, फौजदारी वाद सं. 37/19 अंतर्गत धारा 60 ईएक्स एक्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर द्वारा जारी किया गया था और उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर के समक्ष पेश किया जाएगा। -------- वारंटी नंबर तीन थानाध्यक्ष बैजनाथ द्वारा फौजदारी वाद सं.34/19, धारा-60 आबकारी अधिनियम में गैरजमानती वारंटी बलवंत ¨सह राणा पुत्र राम ¨सह राणा निवासी ग्राम गागरीगोल, थाना बैजनाथ को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी