प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के अंडर-13 व 15 आयु वर्ग के बालकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Mar 2020 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 06:19 AM (IST)
प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

बागेश्वर, जेएनएन: स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के अंडर-13 व 15 आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय एथलेटिक्स का विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया हैं। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन स्पो‌र्ट्स हास्टल के लिए किया जाएगा।

रविवार को खेल विभाग के माध्यम से आयोजित छह दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक चंदन राम दास ने किया। एथलेटिक्स का विशेष प्रशिक्षण शिविर नुमाइशखेत व डिग्री कॉलेज खेल मैदान में छह मार्च तक चलेगा। सभी खिलाड़ियों को एनआइएस प्रशिक्षक सुंदर गढि़या प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण का उद्देश्य अप्रैल में स्पो‌र्ट्स कॉलेजों व आवासी छात्रावासों में होने वाली चयन प्रक्रिया में अधिक से अधिक बच्चों का चयन हो सके। विधायक दास ने कहा कि प्रतिभाएं आगे बढ़ें, इसके लिए सरकार यह कदम उठा रही है। अच्छे प्रशिक्षक बच्चों की प्रतिभा को तराश सकें। ताकि वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। जिला क्रीड़ाधिकारी विनोद वल्दिया ने बताया कि प्रशिक्षणाíथयों को आने-जाने का किराया भोजन, आवास, खेल किट प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, गौरव दास, नीरज पांडे, धीरेंद्र परिहार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी