बागेश्वर में पाटली के ग्रामीणों का पानी को लेकर प्रदर्शन

बागेश्वर में गरुड़ विकास खंड के ग्राम पंचायत पाटली के ग्रामीणों ने सोमवार को पानी के लिए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:21 PM (IST)
बागेश्वर में पाटली के ग्रामीणों का पानी को लेकर प्रदर्शन
बागेश्वर में पाटली के ग्रामीणों का पानी को लेकर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : गरुड़ विकास खंड के ग्राम पंचायत पाटली के ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत दिए जा रहे पेयजल संयोजनों पर सवाल उठाए और अनियमितता के आरोप लगा नारेबाजी की। डीएम से मामले की जांच करने और पेयजल आपूíत सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ घरों में 40 एमएम की मेन लाइन से बना फेरूल (पानी की गति कम करने वाला यंत्र) के 15 एमएम पाइप से संयोजन दिए गए हैं। कई स्थानों पर 15 एमएम के एक पाइप में फेरूल लगाकर 10 से 12 परिवारों को संयोजन दिए गए हैं। कई घरों में पूर्व में संयोजन होने के बाद भी नए संयोजन दिए गए हैं। इसके चलते उन परिवारों के पास वर्तमान में दो से तीन तक संयोजन हो गए हैं। इसके अलावा अन्य घरों में दस प्रतिशत भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पेयजल से अपने खेतों में सिचाई भी कर रहे हैं। कुछ परिवारों के पास संयोजन होने के बावजूद 200 मीटर दूर से स्पेशल लाइन द्वारा संयोजन दिया गया है। गांव से पलायन हो चुके परिवारों के घर पर भी संयोजन दिए गए हैं। इसका फायदा उनके पड़ोसी अपने खेतों की सिचाई के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई संयोजनों में टी इस प्रकार से लगाई गई है कि खास व्यक्ति को अनावश्यक लाभ पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में पेयजल की समस्या पटरी से उतर गई है। गांव के लोग आपस में तर्क-वितर्क पर उतर आए हैं, जिससे गांव में अप्रिय घटना होने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने संयोजनों की जांच करने और गांव को पेयजल की सुचारू आपूíत कराने की मांग की। इस मौके पर कैलाश चंद्र, चंद्रशेखर जोशी, कैलाश चंद्र जोशी, कमला जोशी, हरीश चंद्र, मोहन चंद्र, धर्मानंद जोशी, अनीता देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी