पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की तिथि घोषित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायतों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:27 PM (IST)
पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की तिथि घोषित
पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की तिथि घोषित

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुन: परिसीमन की तिथियां निर्धारित हो गई हैं। आपत्तियों का निस्तारण चार जनवरी के बाद अंतिम प्रकाशन आठ जनवरी को किया जाएगा।

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन और क्षेत्र, जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुन: परिसीमन के संबंध में शासन ने तिथियां निर्धारित कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथियों के अनुसार ग्राम पंचायतों के प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों का निरीक्षण एवं सूची तैयार करना 26 से 29 नवंबर, पुर्नगठन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 30 नवंबर, पुनर्गठन प्रस्तावों पर आपत्तियां आमंत्रित करना 01 से 4 दिसंबर, प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 5 से 6 दिसंबर, अंतिम प्रस्तावों का प्रकाशन एवं निदेशालय को भेजे जाने की तिथि 7 दिसंबर है। नव गठित एवं उससे प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्ताव तैयार करना 10 से 14 दिसंबर, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 15 दिसंबर को किया जाएगा। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावों पर आपत्तियां 17 से 18 दिसंबर, आपत्तियों का निस्तारण 19 से 21 दिसंबर, परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 22 दिसंबर, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां 24 दिसंबर को निदेशालय को भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के समय सारणी निर्धारित की गई है। जिसमें क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुन: परिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी 26 से 29 दिसंबर, निर्वाचन क्षेत्रों के सूची का अंतिम प्रकाशन 31 दिसंबर, प्रस्तावों पर आपत्तियां 1 जनवरी, 2019 से 03 जनवरी, 2019 तक। आपत्तियों का निस्तारण 4 से 5 जनवरी 2019 तक, अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी, 2019 को किया जाएगा। क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां 8 जनवरी 2019 को निदेशालय को भेजी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी