विद्युत बिल जमा नहीं होने से फूटा आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : विजयपुर में बिजली के बिल जमा नही होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 10:59 PM (IST)
विद्युत बिल जमा नहीं होने से फूटा आक्रोश
विद्युत बिल जमा नहीं होने से फूटा आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : विजयपुर में बिजली के बिल जमा नही होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द यह व्यवस्था सुचारु नही होती तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

खंतोली, पोखरी, धपोलासेरा, हथरसिया, विजयपुर, कभाटा, कमेड़ीदेवी, झांकरा, शेरी, भंतोला, भाटगाड़, थाला ढपती आदि गांवों के ग्रामीणों ने विजयपुर स्थित विद्युत सब स्टेशन में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सब स्टेशन में पिछले एक साल से बिल जमा नही हो रहे हैं। विद्युत बिल जमा करने के लिए उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ता है। 45 किमी दूर आकर वह बिल जमा करते है। 100 रुपये का विद्युत बिल जमा करने में उनके 140 रुपये खर्च हो जाते हैं। कई बार इस समस्या को उठाया गया। आश्वासन तो मिला लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। अगर जल्द कोई कार्रवाई नही होती तो 9 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर हेम चंद्र पंत, धरम ¨सह, रमेश चंदोला, बबलू चंदोला, प्रकाश पंत, नंदी पाठक, हिमांशु चंदोला, गिरीश, दीपू चंदोला, माया पंत, बसंत कुमार आदि मौजूद थे।

----

विजयपुर में विद्युत बिल जमा करने के लिए हर माह दो दिन कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए 20 जनवरी के बाद तिथि निर्धारित की जाएगी। उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।

-भाष्करानंद पांडे, अधिशासी अभियंता, उर्जा निगम

chat bot
आपका साथी