1.60 लाख रुपये की चरस के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बागेश्वर एसओजी और एडीटीएफ की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एक व्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 11:25 PM (IST)
1.60 लाख रुपये की चरस के साथ एक गिरफ्तार
1.60 लाख रुपये की चरस के साथ एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: एसओजी और एडीटीएफ की टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एक व्यक्ति को पुलिस ने एक किलो 587 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत पुलिस ने 1.60 लाख रुपये आंकी है। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

एसओजी और कपकोट पुलिस रूटीन चेकिग अभियान पर थी। बावे बैंड सूपी रोड के समीप तलाई, सूपी निवासी जोध सिंह पुत्र धन सिंह की तलाशी ली गई। उनके बैग में पुलिस को एक किलो 585 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अवैध चरस की अनुमानित कीमत एक लाख साठ हजार रुपये आंकी है। आरोपित के खिलाफ धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर दिया है और उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जा रहा है। टीम लीटर उपनिरीक्षक खुशवंत सिंह ने बताया कि आरोपित की उम्र 40 साल है और वह इस धंधे में लिप्त हो सकता है। जांच और पूछताछ जारी है। टीम में उपनिरीक्षक पंकज जोशी, कांस्टेबल मनोज कुमार, बसंत पंत, चंदन राम, गिरीश बजेली, भूपाल सिंह आदि शामिल थे। इधर, एसपी प्रीति प्रियदर्शनी और सीओ महेश चंद्र जोशी ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी