सड़क के लिए मुसियासैण के ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नाचनी-रमाड़ी मोटर मार्ग निर्माण से मुसियासैंण को न जोड़ने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:16 AM (IST)
सड़क के लिए मुसियासैण के ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क के लिए मुसियासैण के ग्रामीणों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नाचनी-रमाड़ी मोटर मार्ग निर्माण से मुसियासैण गांव को नहीं जोड़ने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं। उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया और अनुसूचित बाहुल्य गांव की उपेक्षा होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि तीन किमी की खड़ी चढ़ाई पर उनका गांव बसा हुआ है। गांव में 33 प्रतिशत अनुसूचित जाति के परिवार रहते हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत निर्माणधीन सड़क की सर्वे उनके गांव मुसियासैण से हुई थी। लेकिन निर्माण कार्य गांव से नहीं हो रहा है। गांव के लोग खेती और पशुपालन करते हैं। शिल्पकार रिगाल, लकड़ी और धातुकला कार्य में निपुण हैं। प्राथमिक पाठशाला, जूनियर, हाइस्कूल और इंटर कालेज की दूरी दो से छह किमी है। भिलोड़ी, चेटाबगड़, शामाधूरा और नाचनी आदि गांवों के बच्चे रोजना स्कूल आते हैं। पैदल मार्ग उबड़-खाबड़, कंकरीला और फिसलन भरा है। सड़क बनने से बच्चों को भी राहत मिलेगी। इसके अलावा गांव की प्रसव पीड़िताओं और बीमार लोगों की दिक्कतें भी कम होंगी। इस मौके पर नंदन राम, देव राम, हयात राम, गीता देवी, त्रिलोक राम, गोपाल राम, कमला देची, मनीषा, कमला देवी, पार्वती देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, मुन्नी देवी, भूपेंद्र प्रसाद, किशन राम, भागीरथी देवी, मीना देवी, महेश राम, विजय राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी