मिशन साहसी बनेंगी छात्राएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी अभियान के तहत जिले के 1250

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 04:07 PM (IST)
मिशन साहसी बनेंगी छात्राएं
मिशन साहसी बनेंगी छात्राएं

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी अभियान के तहत जिले के 1250 छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सीखा रहा हैं। ऐतिहासिक नुमाइशखेत में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है। जिसमें छात्राएं स्वावलंवी बनने का प्रशिक्षण लेंगे।

अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष मनमोहन भाकुनी ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद रचानात्मक कार्य करते रहती हैं। उन्होंने कहा कि मिशन साहसी के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने छात्राएं स्वावलंभी बनेंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी किरन नेगी ने कहा कि अभाविप बेहतरीन कार्य कर रहा है और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का उत्कृष्ट प्रयास है। राबाइंका के प्रधानाचार्य शोभा ने कहा कि छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। ़इस मौके पर योगेश जोशी, हिमांशु जोशी, आशीष कुमार, राजेंद्र दानू, हरीश मेहरा, महीप कुमार, गिरीश मिश्रा, रोहित भारती, योगेश जोशी, सौरभ जोशी, आदर्श कठायत, सुरेंद्र, राकेश जोशी, अंकित ऐठानी, कृष्णा फस्र्वाण, पूजा फस्र्वाण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी