गरुड़ में स्कूली बच्चों से भरी मैक्स पलटी, 18 घायल

स्कूली बच्चों से ओवरलोड मैक्स सड़क पर पलट गई। हादसे में 16 बच्चों सहित 18 सवारियां घायल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:16 AM (IST)
गरुड़ में स्कूली बच्चों से भरी मैक्स पलटी, 18 घायल
गरुड़ में स्कूली बच्चों से भरी मैक्स पलटी, 18 घायल

संवाद सूत्र, गरुड़ : स्कूली बच्चों से ओवरलोड मैक्स सड़क पर पलट गई। हादसे में 16 बच्चों सहित 18 सवारियां घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल दो बच्चे व अभिभावक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 19 वर्षीय आरोपित चालक राहुल कुमार पुत्र पुष्कर राम, निवासी चौरस भी हादसे में घायल हो गया, जो बाद में मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना से अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता में तीव्र आक्रोश है।

सोमवार सुबह वज्यूला से बैजनाथ की ओर आ रही मैक्स में निजी स्कूल के बच्चे सवार थे। थानेश्वर मंदिर से सौ मीटर दूर अचानक असंतुलित होकर ओवरलोडेड मैक्स सड़क किनारे पलट गई। उस पर सवार स्कूली बच्चों की चीख-पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 108 मोबाइल एंबुलेंस सेवा को सूचना दे घायल बच्चों को मैक्स से बाहर निकाला। इससे सड़क के दोनों ओर कुछ देर तक जाम भी लग गया।

वज्यूला से अभिभावक विशन सिंह अपने नाती की फीस जमा करने उसी मैक्स से स्कूल जा रहे थे, जिनके कंधे में गंभीर चोट आ गई। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसके अलावा सड़क किनारे पैदल राजूहा चौरसों जा रहे छात्र स्मित ग्रांडी भी मैक्स की चपेट में आ गए। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। गंभीर रूप से घायल स्मित को भी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना का कारण चालक की गंभीर लापरवाही बताई जा रही है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटनास्थल का किया निरीक्षण एसडीएम जयवर्धन शर्मा, प्रभारी एसओ राजेंद्र सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना से अभिभावकों व क्षेत्रीय जनता में तीव्र रोष व्याप्त है। उन्होंने लापरवाह चालकों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

---

इनको किया हायर सेंटर रेफर स्मित ग्रांडी पुत्र मोहित, उम्र 13 वर्ष निवासी चौरसों

विशन सिंह पुत्र चंद्र सिह, उम्र 59 वर्ष निवासी वज्यूला

युवराज सिंह पुत्र नरेश सिंह चौरसों

...............

ये स्कूली बच्चे हुए घायल उíम गढि़या, गौरव, चंदन, दीपक दानू, विवेक दानू, संजना दानू, युवराज दानू, नितिन बिष्ट, दीक्षित, योगिता पंत, सागर, मीनाक्षी, मयंक गढि़या, सपना दानू, काíतक जोशी, तनिष्क जोशी।

--------------------

चालक के खिलाफ केस दर्ज

गरुड़ : बैजनाथ पुलिस ने घायल स्मित ग्रांडी के दादा माइकल ग्रांडी की तहरीर पर लापरवाह चालक राहुल कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि शीघ्र आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

----

वर्जन

जिलाधिकारी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। गांवों की सड़कों पर ओवरलोडिग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। लापरवाह वाहन चालकों को नहीं बख्शा जाएगा।

- जयवर्धन शर्मा, एसडीएम

chat bot
आपका साथी