भोजन कर टहल रहे व्यक्ति से लूटपाट

जासं बागेश्वर रात में तहसील रोड स्थित होटल से खाना खाकर घूमने निकले एक व्यक्ति से लूटपा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 08:12 PM (IST)
भोजन कर टहल रहे व्यक्ति से लूटपाट
भोजन कर टहल रहे व्यक्ति से लूटपाट

जासं, बागेश्वर: रात में तहसील रोड स्थित होटल से खाना खाकर घूमने निकले एक व्यक्ति से लूटपाट हुई और अज्ञात उनके जेब से नकदी उड़ा ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के नाम तहरीर दी है और पुलिस सक्रिय हो गई है।

नगर के निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मंगलवार शाम करीब पौने नौ बजे भोजन के बाद वह टहल रहे थे। एक अज्ञात युवक ने तहसील रोड जल निगम मोड़ पर जबरदस्ती उन्हें पकड़ लिया और तलाशी लेने लगा। विरोध किया तो दूसरे युवक ने धक्का देकर सड़क किनारे खड़ी कार में धकेल दिया। कार का दरवाजा खोलकर उसके अंदर धकेलने का प्रयास किया। वह लड़का वहां कुछ मिनट रूका और आगे चला गया। इसके बाद पहले वाले युवक ने जेब में हाथ डालकर 1400 रुपये की नकदी निकाल ली और उसने एक काला बैग दिया। कहा कि इसे ले जा, मना करने पर युवक धमकाने लगा। डर के कारण बैग लेकर गोमती पुल की ओर बढ़ा और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया। संभवत: बैग में कूड़ा था, जिसे उन्होंने देखा भी नहीं। उसने यह भी कहा कि उसके घर वाले पुलिस में हैं और वह अपने को पालड़ीछीना का बता रहा था। यह भी कह रहा था कि यह सड़क मेरी है। पीड़ित ने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने और अज्ञात आरोपितों को पकड़ने की मांग की है। इधर, प्रभारी कोतवाल मोहन चंद्र पडलिया ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद उसकी जांच की गई। कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी