कोविड केयर सेंटर से रेफर व्यक्ति की मौत की होगी जांच

बागेश्वर में कोविड-19 पीड़ित के मौत की जांच प्रशासन कराएगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने इसके आदेश दिए हैं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:03 AM (IST)
कोविड केयर सेंटर से रेफर व्यक्ति की मौत की होगी जांच
कोविड केयर सेंटर से रेफर व्यक्ति की मौत की होगी जांच

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: कोविड-19 पीड़ित के मौत की जांच प्रशासन कराएगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। परगना मजिस्ट्रेट राकेश चंद्र तिवारी को जांच अधिकारी नामित किया है। जिला अस्पताल में इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया था।

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत दिनों जगदीश प्रसाद 58 साल पुत्र बहादुर राम निवासी चौरासी, बागेश्वर की मौत हो गई थी। 22 अक्टूबर 2020 को उसे कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उसी दिन शाम को करीब चार बजे उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। उसकी मौत गरमपानी के समीप रात करीब दस बजे हो गई थी। सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी पहुंचने पर उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा कि जगदीश प्रसाद की मृत्यु किन कारणों, परिस्थितियों मे हुई। उपचार, रेफर करने में किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं बरती गई। इन सभी तथ्यों की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। उन्होंने परगना मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित किया है।

....

कोविड से बचाव के उपायों का लिया जायजा

चौखुटिया: शासन के आदेश पर 2 नवंबर से स्कूल खोले जाने के मद्देनजर अभिभावकों की सहमति पर इसके लिए विभिन्न विद्यालयों में तैयारियां रही है। स्कूलों के कक्षा-कक्षों व परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बोनाइफड पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों का निरीक्षण कर स्वच्छता व कोविड सुरक्षा से जुड़े उपायों की समीक्षा की। टीम ने बोनाफाइड विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों को सही व उचित बताया। टीम में एसआई बीएस धनिक व ब्लाककार्यक्रम प्रबंधक अतुल सक्सेना सहित अन्य कार्मिकमौजूद थे। संस

chat bot
आपका साथी