आइएमएफ की टीम एक्सीडेंट साइट पहुंची

जागरण संवाददाता बागेश्वर भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली की टीम मंगलवार को एक्सीडेंट सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 10:42 PM (IST)
आइएमएफ की टीम एक्सीडेंट साइट पहुंची
आइएमएफ की टीम एक्सीडेंट साइट पहुंची

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: भारतीय पर्वतारोहण संस्थान नई दिल्ली की टीम मंगलवार को एक्सीडेंट साइट पर पहुंच गई है। 14 सदस्यीय टीम के चार सदस्य ही यहां पहुंच पाए हैं। आइटीपीबी से समन्वयक स्थापित करेंगे और आगे की रणनीति तय होगी।

पिडारी ग्लेशियर की तरफ से नंदादेवी ईस्ट से लापता पर्वतारोहियों को खोजने गई टीम लगातार बर्फीली तूफान और मौसम की मार झेल रही है, लेकिन उनके इरादे नेक और निडर हैं। मंगलवार को टीम के चार सदस्य एक्सीटेंड साइट गई और आइटीबीपी से समन्वय स्थापित कर आगे की योजना बना रही है। टीम वापस कैंप वन भी पहुंच गई है। बुधवार को टीम के छह सदस्य फिर एक्सीडेंट साइट की तरफ प्रस्थान करेंगे। एडवांस बेस कैंप के छह सदस्य कैंप वन को रवाना होंगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भारतीय पर्वतारोहण संस्थान दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार टीम के सभी सदस्य स्वस्थ्य हैं। टीम को जिला प्रशासन हरसंभव मदद कर रहा है और उनकी प्रत्येक गतिविधि की सूचना ली जा रही है। मालूम हो सोमवार को कैंप वन में बर्फीला तूफान बरपा था जबकि मंगलवार को मौसम साफ रहा। जिससे टीम ने राहत की सांस ली और आगे की तरफ बढ़ने की रणनीति बन सकी।

........

नंदादेवी ईस्ट से लापता पर्वतारोहियों को खोजने के लिए पिडारी ग्लेशियर की तरफ से गई आइएमएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद है और टीम मंगलवार को एक्सीडेंट साइट पहुंची और वापस कैंप वन लौट आई है।

-रंजना राजगुरु, डीएम, बागेश्वर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी