कठपुड़ियाछीना ब्लाक नहीं बना तो संघर्ष होगा तेज

जासं बागेश्वर जनसंघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आक्रोश्ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 05:38 PM (IST)
कठपुड़ियाछीना ब्लाक नहीं बना तो संघर्ष होगा तेज
कठपुड़ियाछीना ब्लाक नहीं बना तो संघर्ष होगा तेज

जासं, बागेश्वर: जनसंघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आक्रोशित है। पृथक ब्लाक खंड और आईटीआई और पेयजल की समस्या पर चर्चा की और उन्होंने उग्र आंदोलन की रणनीति भी तय की है। संघर्ष समिति की कठपुड़यिाछीना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता देवी दत्त मिश्रा ने की। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। कठपुड़ियाछीना को पृथक ब्लाक नहीं बनाया जा रहा है। जिससे सुदूरवर्ती गांवों का विकास ठप हो गया है। 2011 से संचालित आइटीआइ 2018 से बंद पड़ी हुई है। नए सत्र पर छात्रों को दाखिला नहीं दिया जा रहा है। 49 ग्राम पंचायतों के गरीब परिवारों के बच्चे आइटीआइ कर अपना भाग्य संवार रहे थे, लेकिन प्रवेश नहीं होने से गरीब छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है। कहा कि सरकार पलायन रोकने के लिए कौशल विकास योजना बना रही है और दूसरी तरफ आइटीआइ को बंद करने का षडयंत्र रचा जारहा है। उन्होंने काफलीगैर तहसील में तत्काल एसडीएम की नियुक्ति करने की मांग की। ताकि क्षेत्रीय जनता की कुछ परेशानी कम होगी। उन्होंने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर रोष जताया। बैठक में महेश मिश्रा, नवल किशोर भट्ट, नंद किशोर मिश्रा, शंभू दत्त मिश्रा, बलवंत सिंह रावत, कमलकांत मिश्रा, बालम सिंह बिष्ट, अशोक बिष्ट, खीम सिंह नेगी, पुष्पा बिष्ट, मथुरा प्रसाद, महेश चंद्र, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी