गरुड़, दोफाड़ की टीमों ने जीते मैच

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : खेल निदेशालय के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:40 PM (IST)
गरुड़, दोफाड़ की टीमों ने जीते मैच
गरुड़, दोफाड़ की टीमों ने जीते मैच

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : खेल निदेशालय के तत्वावधान में 17 वर्षीय बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को भी जारी रही। गरुड़ और दोफाड़ की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते। जिला खेल अधिकारी विनोद वल्दिया ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। डिग्री कॉलेज खेल मैदान में खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच स्टेडियम सी और गरुड़ के मध्य खेला गया। स्टेडियम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की ओर 112 रन का लक्ष्य रखा जबाव में गरुड़ की टीम ने सात विकेट से मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच कम्र्याल टीम और कांडा के मध्य खेला गया। कम्र्याल की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए जबकि कांडा की टीम ने 95 रनों पर ढेर हो गई और कम्र्याल टीम ने 95 रन से मैच अपने पक्ष में किया। दोफाड़ बी और कपकोट एक के बीच भिड़ंत हुई। कपकोट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए और दोफाड़ बी की टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कम्र्याल और कपकोट बी टीम के बीच खेले गया मैच रोमांचक रहा, कपकोट बी की टीम सिर्फ 40 रन बना पाई और कम्र्याल की टीम ने मैच जीता। इस मौके पर जुबैद अहमद, ठाकुर ¨सह राणा, मनोज राठौर, संजीव खेतवाल, गणेश धपोला, नीरज पांडे, पवन दानू, दयालू राम, कविता खेतवाल, बसंत पांडे, चरन राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी