लोगों के लालच का फायदा उठा रहे ठगों के गिरोह

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : लालच बुरी भला है। यह कहावत बागेश्वर में सत्य भी साबित हो रही ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 11:05 PM (IST)
लोगों के लालच का फायदा उठा रहे ठगों के गिरोह
लोगों के लालच का फायदा उठा रहे ठगों के गिरोह

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : लालच बुरी भला है। यह कहावत बागेश्वर में सत्य भी साबित हो रही है। कम समय में अधिक पैसा कमाने, महंगे शौकों को कम पैसों में पूरा करने के चक्कर में लोग लगातार ठगों के जाल में फंसकर अपने खून, पसीने की कमाई को गंवा चुके हैं। अब वह अपने पैसे वापस दिलाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। जिले में एक के बाद एक हो रहे खुलासे से फर्जी तरीके से सोसाइटी खोल बैंक चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने लगा है। अब तक पुलिस ने तीन सोसाइटी एग्रो ग्रीन, पृथ्वी कोपरेटिव सोसाइटी के मालिक व मैनेजरों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। इसके अलावा कुछ सोसाइटी अर्थलैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड व अन्य के मामलों में पुलिस जांच कर रही हैं। जल्द ही इन सोसाइटी के मालिक और मैनेजर भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इसके अलावा ठगों ने लोगों को ठगने के लिए फर्जी बैंक का ही सहारा नही लिया। एक ठग ने तो तनमय टूर, ट्रैवल एजेंसी खोली। यह मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों को ठगता था। लोगों के लाखों रुपए लेकर यह फरार था। अब यह पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसके अलावा महंगे सामान को सस्ते दामों में दिलाने की बात कहकर हुमा साड़ीज भी लाखों की ठगी कर फरार हैं। पुलिस हुमा साड़ीज सेल के तीन लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि लोग इतनी आसानी से इन लोगों को लाखों रुपया क्यों दे रहे है। रुपया देने से पहले जांच पड़ताल क्यों नही कर रहे हैं। समाज विज्ञानियों का कहना है लालच इसका सबसे बड़ा कारण है। पहले वह लोगों का भरोसा जीत रहे है। जब उसे लगता है कि अब यह फंस गया तो फिर उसका फायदा उठा रहे हैं। यह एक प्रकार की हनी ट्रै¨पग ही हैं। ---

पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अपने मेहनत के पैसे को निवेश करने से पहले भली भांति जांच पड़ताल कर लें। यह गिरोह बड़ी संख्या में सक्रिय है। धीरे-धीरे खुलासा हो रहा हैं। -लोकेश्वर ¨सह, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर

chat bot
आपका साथी