अधिकारों के प्रति जागरूक रहे समाज : प्राचार्य

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 11:04 PM (IST)
अधिकारों के प्रति जागरूक रहे समाज : प्राचार्य

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डा. एससी पंत ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना होगा।

महाविद्यालय में बीएड एवं कला संकाय के छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका विषय भारतीय संविधान की संप्रभुता एवं एकता को अक्षुण्ण रखने में मौलिक कर्तव्यों की भूमिका थी। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान डा. सचिन रस्तोगी ने मौलिक कर्तब्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. बीसी तिवारी, डा. रंजना साह, डा. भगवती नेगी, डा. नरेश कुमार, डा. पारूल भारद्वाज, डा. अजय जोशी समेत जिला न्यायालय के दिवाकर वर्मा व मनीष लोहुमी आदि उपस्थित थे। संचालन कार्यक्रम की संयोजिका डा. चंद्रा खत्री ने किया।

chat bot
आपका साथी