बागेश्वर में राशन वितरण में पारर्दिशता के लिए ई-पॉस मशीन

बागेश्वर जिला पूíत विभाग सोमवार से हाईटेक हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 04:26 PM (IST)
बागेश्वर में राशन वितरण में पारर्दिशता के लिए ई-पॉस मशीन
बागेश्वर में राशन वितरण में पारर्दिशता के लिए ई-पॉस मशीन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिला पूíत विभाग सोमवार से हाईटेक हो गया। राशन विक्रेताओं को ई-पॉस (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट ऑफ सेल) पोर्टेबल मशीन वितरित की गई। राशन वितरण में पारर्दिशता के लिए यह अहम कदम होगा। आफलाइन भी काम करने वाली इस मशीन से नेटवर्क की परेशानी से सस्ता गल्ला विक्रेताओं को निजात मिलेगी।

वन नेशन वन राशनकार्ड की सोच को मूर्त रूप देने की दिशा में जिला पूíत विभाग ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। स्मार्ट राशन कार्ड और राज्य उच्च्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी उपभोक्ताओं को वितरित किए गए। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने 13 सस्ता गल्ला विक्रेताओं को ई-पॉस मशीन, वन नेशन वन राशन के तहत पांच एसएफवाइ कार्ड धारक, पांच एनएफएसए कार्ड, पांच अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन कार्ड वितरित किए। 10 पात्र लाभाíथयों को उज्ज्वला गैस के तहत गैस चूल्हे प्रदान किए गए। डीएम ने कहा कि राशन वितरण आदि में पारर्दिशता के लिए यह अहम कदम होगा। सस्ता गल्ला विक्रेता पूरी तरह पेपर लैस हो जाएंगे। मशीन में एक माह तक डॉटा सुरक्षित भी रहेगा। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद जनपद के समस्त उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार अपने निवास स्थान से अन्य स्थान पर निवास करने के बाद भी खाद्यान्न एवं अन्य सुविधाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला पूíत अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, पूíत निरीक्षक गोविंद बल्लभ पांडे, परविंद नेगी, राजेश कुमार, गिरिजा शंकर गंगवार, दिवाकर पांडे, टेक्निकल सहायक कमल रावत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी