महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात करें

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 11:12 PM (IST)
महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात करें
महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात करें

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम का डीएम रंजना राजगुरु ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आत्मसात करना होगा। डीएम के साथ ही अधिकारियों ने भी गांवों को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि भारत गांवों का देश है इसलिए गांवों का विकास होना आवश्यक है। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को आहवान करते हुए कहा कि वे अपने पद व कार्यों को समझते हुए गांवों का विकास करें। और गांधी जी के कर्म सिद्धांत पर कार्य करते हुए सत्य व अ¨हसा के मार्ग पर चलते हुए अपने कार्यो को पूजा की तरह लेने को कहा। दो अक्टूबर से ग्राम पंचायतों में बैठकें होनी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ योजना, आयुष्मान भारत, उच्च्वला योजना, पोषण अभियान आदि पर भी चर्चा करने को कहा। जिले में 205 ग्राम पंचायतों में जैविक और अजैविक कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ एसएसएस पांगती, पंचायती राज अधिकारी पूनम पाठक, ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल, मोहन नाथ गोस्वामी, एमए. अंसारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी