टीम भावना से काम करें चुनाव कर्मचारी

जागरण संवाददाता बागेश्वर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कपकोट ब्लाक के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 06:31 AM (IST)
टीम भावना से काम करें चुनाव कर्मचारी
टीम भावना से काम करें चुनाव कर्मचारी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कपकोट ब्लाक के चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुए। सीडीओ ने सभी से टीम भावना से काम करने के निर्देश है।

कपकोट ब्लाक में चुनाव संपन्न कराने के लिए 6 जोनल, 24 सेक्टर, 147 पीठासीन अधिकारी व 147 प्रथम मतदान अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। रविवार को डिग्री कालेज में इन कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। सीडीओ एसएसएस पांगती ने कहा कि जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसको गंभीरता पूर्वक ग्रहण करें। ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या एवं दिक्कत उत्पन्न न हो पाय। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यन्त ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है जिसमें तैनात किए गए। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश एवं गाइड लाइन उपलब्ध कराई गई है। मतदान केन्द्र में 100 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व काíमकों को आपसी समन्वय व एक टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पादित कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन में एक छोटी सी गलती एवं भूल पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। इसके लिए सभी अधिकारी किसी प्रकार की कोई परेशानी एवं शंका है तो उसका समाधान प्रशिक्षण दे रहे। मतदान करते हुए किसी भी मतदाता एवं प्रत्याशी द्वारा मोबाइल फोन आदि का इस्तेमाल न किया जाए। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ. उदय शंकर, सहायक नोडल अधिकारी दीप जोशी व राजीव जोशी ने स्लाइड शो के माध्यम से उपस्थित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों को उनके दायित्व, कर्तव्यों एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी