बागेश्वर में आठ सड़कें बंद और पांच मकान ध्वस्त

जागरण संवाददाता बागेश्वर बारिश हल्की हो गई है लेकिन सड़कों में मलबा आने का सिलसिला अ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 11:18 PM (IST)
बागेश्वर में आठ सड़कें बंद और पांच मकान ध्वस्त
बागेश्वर में आठ सड़कें बंद और पांच मकान ध्वस्त

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: बारिश हल्की हो गई है, लेकिन सड़कों में मलबा आने का सिलसिला अभी तक नहीं थम सका है। अभी भी जिले में आठ सड़कें आवागमन के लिए बंद हैं और पांच मकान भी ध्वस्त हो गए हैं। पटवारी नुकसान का आंकलन करने में जुटे हैं जबकि सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं हैं।

आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार कपकोट-कर्मी, धरमघर-माजखेत, शामा-नौकुड़ी, शामा-लीती, कपकोट-बघर, कपकोट-लीली, रिखाड़ी-बाछम और तोली मोटर मार्ग में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं। सड़कें आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गईं हैं जबकि सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं चनोली निवासी शंकर राम पुत्र धरम राम, गागरीगोल निवासी हंसी देवी पत्नी गोपाल गिरी, झांकरा निवासी राम लाल पुत्र पनी राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। जबकि पिछले सालों से छोड़े गए पिगलो के हुकुम गिरी, गलई के ध्यान सिंह का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

-----------

ये सड़कें खुलीं

चोफुला-मटे-तिलस्यारी, पोथिग-शोभाकुंड, भयूं-गुलेर, ढफ्टी-झांकरा, सनगाड़-बास्ती, दूणी-सुकुंडा आदि मोटर मार्ग खोल दिए गए हैं। यहां चार जेसीबी मशीनें लगाई गईं हैं जबकि जगथाना-नान कन्यालीकोट के रास्ते को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

---------

बारिश का आंकड़ा

बागेश्वर- 15 एमएम, गरुड़ 15 एमएम और कपकोट 55 एमएम बारिश रिकार्ड।

---------

नदियों का जलस्तर

सरयू- 866.45, गोमती-863.60, बैजनाथ झील-1112.40 मीटर।

.......

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश के आसार बने हुए हैं। जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है। बंद सड़कों को खोलने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। झटक्वाली में लोनिवि मलबा हटा रही है।

-रंजना राजगुरु, डीएम, बागेश्वर

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी