ईई, जेई और फार्मासिस्ट का वेतन रोका

जागरण संवाददाता बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मानसून सत्र की तैयारियों के मद्देनजर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 05:18 PM (IST)
ईई, जेई और फार्मासिस्ट का वेतन रोका
ईई, जेई और फार्मासिस्ट का वेतन रोका

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मानसून सत्र की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को कपकोट तहसील का निरीक्षण किया। तमाम कर्मचारी नदारद मिले और उन्होंने पीएमजीएसवाइ के अधिशासी अभियंता, जूनियर अभियंता और एक फार्मासिस्ट का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी है।

जिलाधिकारी ने तहसील कपकोट के पीएमजीएसवाइ, पशु चिकित्सालय, लोनिवि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। पशुपालन विभाग में पांच कर्मचारी तैनात हैं। फार्मासिस्ट जगदीश चंद्र पंत मेडिकल अवकाश पर पाए गए। उन्होंने पशु चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराने, मानसून सत्र से पहले मवेशियों के लिए भूसा, चारा आदि की व्यवस्था और परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाइ के औचक निरीक्षण में अधिशासी अभियंता 11 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे। जूनियर इंजीनियर विपिन कुमार सैनी अनुपस्थित पाए गए। बायोमेट्रिक मशीन भी कार्यालय में नहीं मिली। उपस्थिति पंजिका में भी उपस्थिति दर्ज नहीं मिली। भ्रमण पंजिका में भी सही प्रकार से अंकन नहीं था। फील्ड अधिकारियों की उपस्थिति भी दर्ज नहीं थी। डीएम ने पीएमजीएसवाइ के ईई, जेई के वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। लोनिवि कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, बायोमेट्रिक मशीन, भ्रमण पंजिका का निरीक्षण किया। 14 जूनियर इंजीनियरों की उपस्थिति कहीं भी दर्ज नहीं थी। भ्रमण पंजिका में भी अंकन नहीं था। डीएम ने लोनिवि के अधिकारी का भी वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण कार्यक्रम के प्रमाण उपजिलाधिकारी कपकोट को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मानसून सत्र से पहले सड़क, नाली, कलमठों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीडीओ को समय-समय पर कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीसीटीवी, बायोमेट्रिक मशीन, अग्निशमन यंत्र, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथालाजी कक्ष, नेत्र, होम्योपैथिक आदि का निरीक्षण किया। होम्योपैथिक फार्मासिस्ट दो मई से बिना अवकाश स्वीकृत किए अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने उनका वेतन भी रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ एसएसएस जंगपांगी, एसडीएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी