पीड़ित परिवार को दी 15 हजार की सहायता

गरुड़: शुक्रवार की देर सायं राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा हरीनगरी गांव पहुचे। वहां उन्होंने ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 11:07 PM (IST)
पीड़ित परिवार को दी 15 हजार की सहायता
पीड़ित परिवार को दी 15 हजार की सहायता

गरुड़: शुक्रवार की देर सायं राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा हरीनगरी गांव पहुचे। वहां उन्होंने गुलदार के हमले में मारे गए मासूम करन के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने करन के पिता दीपक राम, माता सरिता देवी और दादी मानुली देवी से कहा कि दुख की इस घड़ी में सब उनके साथ हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए रात -दिन हरीनगरी समेत आसपास के गावों में गश्त करे। उन्होंने कहा कि दोबारा क्षेत्र में ऐसी घटना न हो, इसके लिए वन विभाग सतर्क रहे। इस मौके पर सांसद प्रदीप टम्टा और ब्लॉक प्रमुख भरत फर्सवाण ने पीड़ित परिवार को संयुक्त रुप से 15 हजार की सहायता राशि दी। इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्यमंत्री गोपाल दत्त भट्ट, कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, बालकृष्ण, बसन्त नेगी समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी