दो दिन से नलों से नहीं टपका पानी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मजियाखेत क्षेत्र में दो दिन से नलों में पानी नहीं टपका। इससे उपभोक्त

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:56 PM (IST)
दो दिन से नलों से नहीं टपका पानी
दो दिन से नलों से नहीं टपका पानी

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : मजियाखेत क्षेत्र में दो दिन से नलों में पानी नहीं टपका। इससे उपभोक्ता परेशान हैं और उन्हें प्राकृतिक जलस्त्रोतों का पानी लाना पड़ रहा है। उन्होंने व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

मजियाखेत और तहसील रोड में पानी की किल्लत हो गई है। उपभोक्ताओं के अनुसार यहां दो दिन से पानी की आपूíत नहीं हो सकी है। जखेड़ा पेयजल लाइन से वार्ड को पानी की आपूíत होती है। नलों में पानी नहीं आने से लोगों को जलस्त्रोतों का रुख करना पड़ रहा है। उपभोक्ता दीवान ¨सह, दान ¨सह, गो¨वद ¨सह, सुंदर ¨सह, जगदीश चंद्र, शंकर दत्त आदि ने बताया कि कई बार विभाग को पानी की आपूíत सुचारू करने की मांग कर दी है, लेकिन अधिकारी उनकी एक भी नहीं सुन रहे हैं। पानी नहीं होने से वे दो दिन से स्नान भी नहीं कर सके हैं। कपड़ा धोने के लिए महिलाएं नदी जा रही हैं। मवेशियों के लिए भी पानी सिर पर ढोना पड़ रहा है। उन्होंने आपूíत सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर जेई दीनदयाल ने कहा कि आपूíत सुचारू करने की कोशिश की जा रही है। लाइन मैन पाइप लाइनों को दुरुस्त कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी