चेक लौटाने आए आपदा पीड़ित को डीएम ने मनाया

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: एक आपदा पीड़ित कलक्ट्रेट में डीएम को 5200 रुपये का चेक लौटाने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 10:36 PM (IST)
चेक लौटाने आए आपदा पीड़ित को डीएम ने मनाया
चेक लौटाने आए आपदा पीड़ित को डीएम ने मनाया

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: एक आपदा पीड़ित कलक्ट्रेट में डीएम को 5200 रुपये का चेक लौटाने आया। उन्होंने बताया कि उनका मकान आपदा में ध्वस्त हो गया है। पटवारी ने जांच के बाद यह चेक दिया है। वह गरीब और बेरोजगार हैं। इससे उनका मकान नहीं बन सकता है। डीएम साहब आप इसे रख लें। डीएम ने दोबारा जांच कर का हवाला देते हुए चेक की रकम रखने को कहा।

शुक्रवार को गरुड़ तहसील के अमोली गांव के पूरन राम पुत्र चतुर राम परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि आपदा में उनका मकान ध्वस्त हो गया है। उनका परिवार बेघर हो गया है। क्षेत्रीय पटवारी ने मौका मुआयना किया। करीब एक सप्ताह बाद उन्हें 52,00 रुपये का चेक दिया। उन्होंने बताया कि इतनी कम रकम से उनका मकान नहीं बन सकता है। जिलाधिकारी ने पीड़ित का दर्द समझा और उसे दुबारा जांच का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी