जिपं अध्यक्ष व प्रमुखों के चुनाव के लिए प्रेक्षकों की तैनाती

जागरण संवाददाता बागेश्वर चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तै

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 06:37 AM (IST)
जिपं अध्यक्ष व प्रमुखों के चुनाव के लिए प्रेक्षकों की तैनाती
जिपं अध्यक्ष व प्रमुखों के चुनाव के लिए प्रेक्षकों की तैनाती

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रेक्षकों की तैनाती की गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर हैं। जिला पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद में होने वाले मतदान व मतगणना के लिए मुख्य वन संरक्षक/ निदेशक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी डॉ. आइपी सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाइल नंबर 9997105767 है। समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल को लाइजनिग आफिसर तैनात किया गया है। ब्लाक बागेश्वर व गरुड़ के लिए वन संरक्षक बीपी सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9410393850 है। जिला परियोजना अधिकारी आजीविका धर्मेंद्र कुमार पांडे को लाइजनिग आफिसर तैनात किया गया है। कपकोट ब्लाक के लिए उप वन संरक्षक डॉ. विनय के भार्गव को प्रेक्षक नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नंबर 9410503638 है। जिला पर्यटन अधिकारी कीíत आर्या इनके लाइजनिग अधिकारी होंगे।

------------

धारा 144 रहेगी प्रभावी

बागेश्वर: कपकोट व बागेश्वर में प्रमुख व अन्य पदों पर चुनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है। मतगणना की समाप्ति तक धारा लागू रहेगी। कोई भी शांति व्यवस्था भंग करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

::::::: वर्जन

सभी तैयारी पूरी हो गई है। किसी को भी कहीं गड़बड़ी की आशंका लगती है तो वह प्रेक्षकों से कभी भी बात कर सकते हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है।

-रंजना राजगुरु, जिला निर्वाचन अधिकारी, बागेश्वर

chat bot
आपका साथी