हिन्दू संगठनों ने फूंका यूपी सरकार का पुतला

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 09:51 AM (IST)
हिन्दू संगठनों ने फूंका यूपी सरकार का पुतला

- सहारनपुर की घटना को लेकर जताया आक्रोश

- कार्यकर्ताओं ने उठाई सरकार की बर्खास्तगी की मांग

संवादसूत्र, गरुड़ (बागेश्वर): सहारनपुर की घटना से आक्रोशित हिन्दुवादी संगठनों ने अखिलेश सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साम्प्रदायिक घटनाओं के लिए अखिलेश सरकार को दोषी बताते हुए बर्खास्त करने की मांग उठाई।

सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और अभाविप सहित विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मुख्य बाजार में एकत्र हुए। यहां पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सहारनपुर की घटना के लिए यूपी की सरकार जिम्मेदार है। वहां पर लगातार साम्प्रदायिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं। इसके बावजूद सरकार खामोश बैठी हुई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घटना के दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। यह सरकार की नाकामी है। कार्यकर्ताओं ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंक दिया।

पुतला फूंकने वालों में भगवत राणा, कृष्णा पांडे, गिरीश बाबा, अनिल पांडे, अंकित जोशी, अभय नेगी, नीरज कांडपाल,दीप चन्द्र पांडे, हिमांशु खाती, कैलाश मेहरा, अखिल जोशी, नवीन खोलिया आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी