जागरूकता रैली के साथ ही नेत्रदान पखवाड़ा शुरू

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 10:53 PM (IST)
जागरूकता रैली के साथ ही नेत्रदान पखवाड़ा शुरू

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जनपद में नेत्रदान पखवाड़ा प्रारम्भ हो गया है। जिसके तहत शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीईओ रविशंकर आर्या ने रवाना किया।

शनिवार को 29वें नेत्रदान जागरूकता पखवाड़े के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र नेत्रदान- महादान आदि नारे लगा रहे थे। रैली को रवाना करते हुए सीईओ रविशंकर आर्या ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी आंखों का दान करके किसी अन्य को दुनिया देखने योग्य बना सकता है। इस दौरान प्रभारी डीईओ प्रमोद तिवारी, एनसीसी अधिकारी दीप चंद्र जोशी, एनएसएस के जिला समन्वयक भीम सिंह कोरंगा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजीव निगम, डीएस कपकोटी, गिरीश पांडे, मनोज कांडपाल, महिपाल डसीला, जीतेंद्र वर्मा, प्रधानाचार्य डा. वृजेंद्र जोशी, हरीश रावल, भुवन जोशी आदि उपस्थित थे। सीईओ ने बताया कि तीन सितम्बर को विवेकानंद इंटर कालेज बागेश्वर में नेत्रदान, महादान विषय पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी