सीएसडी कैंटीन की भूमि को लेकर फौजियों में आक्रोश

जागरण संवाददाता बागेश्वर उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन की जनपद इकाई की बैठक में सीएसडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 04:15 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 04:15 PM (IST)
सीएसडी कैंटीन की भूमि को लेकर फौजियों में आक्रोश
सीएसडी कैंटीन की भूमि को लेकर फौजियों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन की जनपद इकाई की बैठक में सीएसडी कैंटीन की भूमि नहीं मिलने पर आक्रोश जताया गया। जिला प्रशासन से भूमि हस्तांरित करने की मांग की गई। कैंटीन में कार्यरत कर्मियों का वेतन बढ़ाने और ईसीएचएस में मेडिकल ऑफिसर की तैनाती की मांग की गई।

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दरवान सिंह हरड़िया ने की। पूर्व फौजियों ने कहा कि क्षेत्रीय विधायकों, जिलाधिकारी आदि से कई बार सीएसडी कैंटीन भवन निर्माण के लिए भूमि की मांग कर दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बिलौना और नदीगांव में राजस्व विभाग की करीब आठ से दस नाली भूमि है, जिसे जल्द से जल्द हस्तांरित की जाए। पूर्व फौजी करीब 150 किमी दूर से जिला मुख्यालय आ रहे हैं। कैंटीन से सामान आदि के लिए उन्हें हर महीने तीन दिन का समय बर्बाद करना पड़ रहा है। जिसमें होटल और भोजन आदि का व्यय भी अलग से होता है। उन्होंने कपकोट में भी एक सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की। कैंटीन में तैनात र्किमयों को 200 से 250 रुपये रोज के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है, जो काफी कम है। उन्हें 400 से 500 रुपये कराने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। अल्पवेतन के कारण कर्मचारी आíथक रूप से कमजोर हो रहे हैं। पूर्व फौजियों ने ईसीएसएच में मेडिकल आफिसर की तैनाती नहीं होने पर नाराजगी दर्ज की। उन्होंने ईसीएचएस कार्ड अपडेड कराने के लिए 450 रुपये जमा किए थे, लेकिन कार्ड अभी तक निर्गत नहीं हो सके हैं। करीब 30 हजार से अधिक पूर्व फौजियों को कार्ड के बिना इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिनके कार्ड निर्गत हुए हैं उन्हें कार्ड एक्टीवेट के लिए रानीखेत की दौड़ लगानी पड़ रही है। बैठक में खड़क सिंह चौहान, कै. हरीश सिंह मेहरा, कै. भूपाल सिंह खेतवाल, राजेंद्र सिंह नगरकोटी, चंचल सिंह रावत, धन सिंह भौर्याल, बालम सिंह, देवेंद्र सिंह भौर्याल, राम गिरी गोस्वामी आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी