लोक अदालत में 14 मामलों में हुआ समझौता

जासं बागेश्वर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:55 AM (IST)
लोक अदालत में 14 मामलों में हुआ समझौता
लोक अदालत में 14 मामलों में हुआ समझौता

जासं, बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। जिसमें तमाम वादों पर चर्चा हुई और सुलह-समझौते से उनका निराकरण किया गया। यह लोक अदालत लोगों के लिए मददगार भी साबित हो रही है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में तमाम मामलों का सुलह-समझौते से समाधान किया जाता है। जिससे आम लोगों को सुविधा के साथ ही न्याय भी मिलता है और उनकी इच्छा के अनुसार दोनों पक्षों में सुलह कराया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह ने बेंच संख्या एक में छह वादों का निस्तारण किया और 2.61 लाख रुपये का समझौता कराया। सिविल जज जूनियर डिविजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुमन ने बेंच संख्या दो में दो वादों का निस्तारित किया और 2.50 लाख रुपये का समझौता किया। इसके अलावा बैंक मामलों के प्री-लिटिगेशन के छह मामलों पर भी विचार किया गया और 1,62,272 रुपये का समझौता कराया गया। इस मौके पर तमाम लोग और अधिवक्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी