8792 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

जागरण संवाददाता बागेश्वर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 10:46 PM (IST)
8792 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल
8792 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने दिशा-निर्देश दिए। इस बार कुल 4654 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी कार्यालय में बोर्ड परीक्षा के संचालन को लेकर हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी नें बताया की इस बार हाईस्कूल संस्थागत छात्रों की संख्या 2203, छात्राओं की संख्या 2451 जिसमें कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 4654 है। व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 56 एवं छात्राओं की संख्या 33 कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 89 है। इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्रों की संख्या 1822, छात्राओं की संख्या 2091 कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 3913 है। व्यक्तिगत छात्रों की संख्या 68, छात्राओं की संख्या 68 है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 8567 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या 225 है

संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 8792 हैं। मिश्रित परीक्षा केंद्रो की संख्या 55 है। जिसमें 2 नए केन्द्र इंटर कालेज विजयपुर व हरसीला शामिल हैं। जबकि एक केंद्र राइंका घिघारुतोला को मानक के अनुरुप न होने पर कम किया गया है। जिले में 12 परीक्षा केन्द्र को संवेदनशील की सूची में शामिल किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी को दिशा-निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी अधिकारी अभी से तैयारी कर लें ताकि परीक्षाíथयों को कोई दिक्कत ना हो। नकलविहीन परीक्षा का लक्ष्य होना चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम सदर राकेश चंद्र तिवारी, गरुड़ जयव‌र्द्धन शर्मा, कांडा योगेन्द्र सिंह , कपकोट प्रमोद कुमार, प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, खगराम आर्या, जिला समन्वयक हेम जोशी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी