रेल के लिए 53वें दिन क्रमिक अनशन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के लिए संघर्ष तेज होने लगा है। आंदोलनक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 04:47 PM (IST)
रेल के लिए 53वें दिन क्रमिक अनशन
रेल के लिए 53वें दिन क्रमिक अनशन

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन के लिए संघर्ष तेज होने लगा है। आंदोलनकारियों का क्रमिक अनशन 53 वें दिन भी जारी रहा। युवा कांग्रेस ने आंदोलनकारियों को समर्थन देने की घोषणा की।

तहसील परिसर में रेल लाइन के लिए क्रमिक अनशन में बैठे आंदोलनकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रेल लाइन के लिए संवेदनशील नहीं है। 1882 में प्रस्तावित और 1912 में सर्वेक्षित रेल लाइन का निर्माण अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली केंद्र सरकार ने रेल लाइन को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया लेकिन उसके बाद रेल लाइन के लिए किसी भी प्रकार का बजट आदि नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन निर्माण के लिए वे पूरी दम लगा देंगे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शन कठायत, सूर्यभान दफौटी, मनोज परिहार, प्रकाश आर्य, पंकज परिहार, भूपेश कठायत, प्रेम पाठक, देवेंद्र बघरी, पवन कुमार ने आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। क्रमिक अनशन में लक्ष्मी धर्मशक्तू व तायराबानू बैठे। इस मौके पर नीमा दफौटी, खड़क राम आर्य, गो¨वद ¨सह भंडारी, डीआर आर्य, डुगर ¨सह नेगी, बसंत बल्लभ जोशी, विष्णु ¨सह परिहार, आनंद बल्लभ तिवारी, लक्षमण ¨सह परिहार, पार्वती पांडे, सरस्वती गैलाकोटी, महेश कांडपाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी