40 बेरोजगारों के सजेंगे भविष्य के सपने

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: गरीब युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंटर पास युवा सेवायोजन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Dec 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 29 Dec 2018 10:50 PM (IST)
40 बेरोजगारों के सजेंगे भविष्य के सपने
40 बेरोजगारों के सजेंगे भविष्य के सपने

जागरण संवाददाता, बागेश्वर:

गरीब युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंटर पास युवा सेवायोजन विभाग के ऐसे 40 अभ्यर्थियों को मुफ्त को¨चग कराने जा रहा है। जिला सेवायोजन कार्यालय के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र सभी जातियों के निर्धन प्रतिभाशाली युवाओं को निश्शुल्क कोचिंग देने जा रहा है। को¨चग में बैं¨कग, एसएससी और अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। अभ्यर्थी के परिवार की आय ढ़ाई लाख रुपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रशिक्षणार्थी की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। आय प्रमाण पत्र, खाद्य सुरक्षा योजना का सफेद कार्ड, अंत्योदय कार्ड, हाइस्कूल और इंटर मीडिएट की अंकतालिक के साथ पांच जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा। दिव्यांग को भी प्रमाण पत्र देना होगा। जबकि एससीएसटी और पिछड़ा जाति को जाति प्रमाणत्र देना होगा। जिला सेवा योजना अधिकारी शंकर बोरा ने योजना का लाभ उठाने को कहा है।

-----------------

chat bot
आपका साथी