विधायक निधि से 24 स्कूलों को मिलेगा फर्नीचर

संवाद सूत्र कांडा कपकोट के 24 विद्यालयों को जल्द ही विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की ओर से सौगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Nov 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:27 AM (IST)
विधायक निधि से 24 स्कूलों को मिलेगा फर्नीचर
विधायक निधि से 24 स्कूलों को मिलेगा फर्नीचर

संवाद सूत्र, कांडा: कपकोट के 24 विद्यालयों को जल्द ही विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की ओर से सौगात मिलने वाली है। उन्होंने अपनी निधि से इन विद्यालयों के लिए 18 लाख 95 हजार की धनराशि अवमुक्त किया है। जिससे विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। विधायक ने कहा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

विद्यालयों में लंबे समय से फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर विधायक को भी ज्ञापन दिए गए। उन्होंने बच्चों की परेशानी को देखते हुए अपनी निधि से फर्नीचर देने की घोषणा की थी। जिसके लिए अब धनराशि अवमुक्त हो गई है। उन्होंने राप्रावि सुमटी के लिए 30 हजार, राप्रावि पौसारी 50 हजार, राप्रावि बैसानी 75 हजार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैसानी एक लाख 75 हजार, राजूहा धन्याड़ी हरसिग्याबगड़ एक लाख 25 हजार, राप्रावि चचई एक लाख, राप्राविशोभाकुंड 50 हजार, राइंका सोराग एक लाख, राप्रावि चैड़ा 50 हजार, गुरु कृपा विद्या मंदिर कर्मी एक लाख, राप्रावि बघर 75 हजार, राप्रावि गैरखेत 75 हजार, सरस्वती शिशु मंदिर तप्त कुंड 50 हजार, राप्रावि बड़ागांव पुड़कूनी 50 हजार, राजूहा पुड़कूनी 25 हजार, राप्रावि पुड़कूनी 50 हजार, राप्रावि गुलम 35 हजार, राप्रावि ओखलधार 45 हजार, एंजल्स एकेडमी कपकोट एक लाख 50 हजार, राप्रावि राकसी 40 हजार, राप्रावि रमाड़ी 75 हजार, राइंका बघर एक लाख, राइंका माजखेत एक लाख और राइंका लीती के लिए एक लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। जिनकी मदद से इन विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी