2264 परीक्षार्थियों ने दी वन आरक्षी की परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वन विभाग में वन आरक्षी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:16 AM (IST)
2264 परीक्षार्थियों ने दी वन आरक्षी की परीक्षा
2264 परीक्षार्थियों ने दी वन आरक्षी की परीक्षा

बागेश्वर, जेएनएन: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वन विभाग में वन आरक्षी पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई हैं। कुल 2264 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

रविवार को लिखित परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए थे। जिसमें शिव लाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर, विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा, कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल पिंडारी रोड बागेश्वर, सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल बागेश्वर एवं महर्षि विद्या मंदिर बिलौना शामिल थे। इन केंद्रों में परीक्षा हेतु 3986 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा सफलता पूर्वक कराने को डीएम द्वारा पांचों केंद्रों में पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को परीक्षा के संपादन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। एडीएम गोयल द्वारा जनपद के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने पाया कि प्रथम पाली में पंजीकृत 2005 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1120 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं दूसरी पाली में पंजीकृत 1981 बच्चों के सापेक्ष 1144 परीक्षार्थी उपथित रहे। एडीएम ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है। इस मौके पर वीपी मौर्या, नवाजिस खलीक, पूनम चौहान, विनीत रावत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी