सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

कपकोट: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ उप शिक्षा अधिकारी के म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 05:00 PM (IST)
सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
सातवें वेतन आयोग की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

कपकोट: अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ उप शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों करने की मांग की।

संघ के अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने कहा कि आगामी पांच अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर डीएम माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर शिक्षक दिवस के दिन राज्य स्तर पर धरना दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ शिक्षक अभी भी अपने मूल विद्यालयों में नहीं गए हैं। इसके लिए विभाग को चाहिए कि सभी को इसके लिए कार्यमुक्त किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ऐठानी, महामंत्री महिपाल कपकोटी, गिरीश तिकवा, राजेंद्र देव, ममता मेहता, प्रेमा ऐठानी, गीता पाठक, हीरा रावत, कैलाश चंद्र, गोविंद कोरंगा, अजय जोशी, खुशाल रावत, विमला, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी