काम के साथ ही ब्रांडिंग भी जरूरी: डीएम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: शिक्षा विभाग द्वारा हिटो हमर स्कूल अभियान पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 05:01 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 05:01 PM (IST)
काम के साथ ही ब्रांडिंग भी जरूरी: डीएम
काम के साथ ही ब्रांडिंग भी जरूरी: डीएम

जागरण संवाददाता, बागेश्वर: शिक्षा विभाग द्वारा हिटो हमर स्कूल अभियान पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा प्रारंभिक शिक्षा विभाग व केवल्या एजूकेशन फाउंडेशन ने आयोजित की।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति हमें अपनी सोच बदलनी होगी। सरकारी स्कूल में विभाग द्वारा किए गए कार्यो को जनता के बीच ले जाना होगा। काम के साथ ही उसकी ब्रांडिंग भी आवश्यक है। कहा कि जिले में टीचरों की कमी गंभीर समस्या है इसे दूर करने के लिए वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी आर सी आर्या ने कहा कि विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं। जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी आकाश सारस्वत ने कहा कि सरकारी स्कूल से कई मेधावी छात्र निकल रहें हैं जिससे लोगों के बीच में अच्छा संदेश जा रहा है। केवल्या के प्रमुख सौरभ ने कहा कि समाज और शिक्षक के बीच के गैप को कम करने की जरूरत है। इस दौरान आलोक पांडेय, सपना, रश्मि, नरेश सिंह नेगी, गणेश पांडे, गया चंद जोशी, राम चंद्र जोशी, कुंवर जोशी, नीरज व कैलाश आदि शिक्षक रहे। केवल्या फाउंडेशन से जिला प्रबंधक फहीम, विनय, निर्वेद, वैशाली, रवी कपकोटी, जाहिद, प्रसन्ना, शरद, रोहित, गोपाला आदि मौजूद रहे।

इनसेट

मीडिया सहभागिता पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में मीडिया सहभागिता पर भी चर्चा हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने मीडिया से आह्वान किया कि मीडिया हिटो हमर स्कूल अभियान के तहत आगे आए, ताकि अभियान की सफलता समाज तक पहुंच सके। इस दौरान पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी